चेहरे पर ब्लैकहेड्स क्यों होते हैं, चेहरे पर Blackheads होने का कारण क्या है | Boldsky *Health
  • last year
चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बनाए रखने के लिए देखभाल बहुत ज्यादा जरूरी है। कई बार सही देखभाल न कर पाने की वजह से स्किन पर कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं, जिनकी वजह से आपकी खूबसूरती पर असर पड़ता है। ब्लैकहेड्स भी ऐसी ही समस्या है जिसकी वजह से आपके चेहरे की खूबसूरती पर असर होता है और चेहरे पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल ब्लैकहेड्स हल्के मुहांसों की तरह होते हैं और अंग्रेजी में इन्हें बम्प्स भी कहा जाता है। आमतौर पर ब्लैकहेड्स चेहरे पर होते हैं लेकिन चेहरे के अलावा ये पीठ, गर्दन, हाथ और कंधे आदि पर भी हो सकते हैं। काले रंग के दिखने वाले ये ब्लैकहेड्स स्किन को भी नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन ब्लैकहेड्स होने का कारण क्या है और इसके उपाय क्या है चलिए बताते हैं.

Care is very important to keep the face spotless and beautiful. Many times, due to not being able to take proper care, there are many types of problems on the skin, due to which your beauty is affected. Blackheads are also a similar problem due to which the beauty of your face is affected and problems have to be faced on the face. Actually blackheads are like mild pimples and in English they are also called bumps. Usually blackheads are on the face but apart from the face they can also occur on the back, neck, arms and shoulders etc. These blackheads that look black also damage the skin. But what is the reason for having blackheads and what are its remedies, let us tell.

#BlackheadsHomeRemedies #FaceBlackheads
Recommended