Varanasi:मझवां विधायक के समर्थकों ने डाफी टोल प्लाजा का बूम हटाकर पास कराई 120 गाड़ियां

  • last year
मझवां के बीजपी विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद के समर्थकों औऱ डाफी टोल प्लाजा कर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई। दरअसल आरोप है कि बीजेपी विधायक के समर्थकों ने टोल का बूम बैरियर उठाने में देरी होने के कारण वहां हंगामा कर दिया और बूम हटाकर तकरीबन 120 गाड़िंया पास करवा दिया। इसकी शिकायत डाफी टोल प्लाजा के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने लंका थाने में दर्ज कराई। विधायक के समर्थकों के खिलाफ तहरीर मिलने के बाद लंका इंस्पेक्टर ने सीसी टीवी कैमरे को खंगालते हुए छानबीन में जुट गए है।
#upnews #varanasinews #hindinews

Recommended