Market से कहां गायब हो गया Amul Butter, कैसे हुई इसकी shortage? Good Returns

  • 2 years ago
सुबह के समय ज्यादातर लोगों को ब्रेड बटर खाना पसंद होता है. सिर्फ ब्रेकफास्ट ही नहीं बल्कि जब भी इंडियन जायके की बात आती है तो बटर के बिना खाने का स्वाद अधूरा ही माना जाता है. भारत में तो बटर के नाम पर Amul Butter को लोग काफी पसंद करते हैं. लेकिन पिछले कुछ से मार्केट्स में अमूल बटर मुश्किल से ही मिल पा रहा है. जी हां,देश के कई राज्यों में अमूल बटर की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. दुकानों में ये बटर एवेलेबल नहीं है.अब Amul Brand के प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग करने वाली कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी आर एस सोढ़ी ने इसकी वजह बताई है. उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली में मक्खन की जबरदस्त मांग रही. कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इसका अनुमान नहीं लगाया था. इस कारण टेम्पररी शॉर्टेज हो गई थी. लेकिन इसके बाद पैनिक बाइंग के कारण स्थिति और बदतर हो गई.

#amul #amulbutter #amulshortage


Recommended