Niyog Pratha में महिला किसी और से Relation बना सकती है,कैसे | Manusmriti | Religion |वनइंडिया हिंदी

  • last year
ndu Dharm) (Religion) (Dharm) (Dharam) (Niyog) (Niyog Pratha) (Niyog Practice) (Niyog) (Tradition) (Manusmriti) (Manusmriti Facts) (Manu Smriti) (Manusmriti Controversy) (Manusmriti Controversial) (Manusmriti Controversies) (Upnishad) (Geeta) (Geeta Updesh) (Hindu) (Hindu Religion) (Hindu Shastra) (Ved) सनातम परंपराओं में एक उपाय है... जिसे नियोग कहा जाता है। ये किसी महिला के लिए संतान प्राप्ती का वो उपाय है, जिसे पुरातन काल में वृहद और ज़्यादा विस्तृत सोच वाले समाज में अनुमति प्राप्त थी। ये महान भारत देश का वो कालखंड था, जब महिला सिर्फ वासना का विषय नहीं हुआ करती थी। बल्कि समाज में उसके अपने कुछ अधिकार हुआ करते थे। जहां उसकी इच्छाओं का सम्मान किया जाता था, जिसके लिए कुछ खास तरह की व्यवस्थाएं की गई थीं। ऐसी ही कुछ व्यवस्थाओं में से एक था नियोग... शास्त्रों के ज्ञाता इसे लेकर बताते हैं, कि मनुस्मृति में बताया गया है, कि अगर कोई महिला किसी कारण पति से संतान की प्राप्ति ना कर पाए या उसके पति की अकाल मृत्यु हो गई हो, तो ऐसे में वो स्त्री पवित्र भाव से अपने देवर या किसी समान-गोत्र के श्रेष्ठ पुरुष से गर्भधारण कर सकती है (If a woman is not able to get a child from her husband due to any reason or if her husband has died prematurely, then she can conceive from her brother-in-law or a superior man of the same gotra under Niyog)। लेकिन ध्यान दीजिए, बनाए जाने वाले ऐसे शारीरिक संबंधों में पवित्र भाव हुआ करता था, जो वासना से मु्क्त होता था। इसमें लक्ष्य शारीरिक सुख के स्थान पर सिर्फ संतान की प्राप्ती ही हुआ करता था। आज की उन्नत टेक्नोलॉजी में नियोग का स्थान IVF ने ले लिया है।

Religion, Dharm, Dharam, Niyog Pratha, नियोगी प्रथा, Niyog Practice, Intercourse, Intercourse Relation, Niyog, tradition, Manusmriti, Manu Smriti, Manusmriti Controversy, Manusmriti Controversial, Manusmriti Controversies, मनुस्मृति, मनुस्मृति विवाद, Upnishad, Geeta Updesh, गीता उपदेश, Hindu Religion, Hindu Shastra, Ved, Love, Affair, Marriage, physical relation, IVF, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#Religion #Niyog #NiyogPratha #Tradition #Manusmriti #ManuSmriti #ManusmritiControversy #ManusmritiControversial #ManusmritiControversies #Upnishad #Geeta #GeetaUpdesh #Hindu #HinduReligion #HinduShastra #Ved #Dharm #Dharam #HinduDharm #Sanatan #Love #Affair #Marriage #physicalrelation #IVF #oneindiahindi

Recommended