India Punjab Pakistan Border Video,Infiltration Bid Foiled|पठाकोनट में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

  • 2 years ago
#Pathankot #Border #BSF
पंजाब बॉर्डर पर शुक्रवार की रात पाकिस्तान की तरफ से तीन बार घुसपैठ की कोशिश की गई, लेकिन BSF के जवानों ने इसे नाकाम कर दिया। अमृतसर सेक्टर में दो ड्रोन भारतीय सीमा की तरफ बढ़े, लेकिन जवानों ने फायरिंग कर एक को गिरा दिया और दूसरे को वापस लौटना पड़ा। दूसरी ओर, जवानों ने पठानकोट सेक्टर में घुसपैठ कर रहे दो तस्करों को भी खदेड़ दिया।

Recommended