विवाह पंचमी विशेष : संगीतमय राम सीता विवाह

  • last year
विवाह पंचमी को भगवान राम और माता सीता के विवाहोत्सव के रूप में मनाया जाता है. मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भगवान राम ने माता सीता के साथ विवाह किया था. इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाहोत्सव मनाया जाता है . धार्मिक मान्यता के अनुसार, विवाह पंचमी के दिन श्रीराम, माता सीता की विधि-विधान से पूजा करने से पुण्य मिलता है. राम-सीता की पूजा करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. और मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है. विवाह पंचमी के दिन अनुष्ठान करने से विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन सुखमय होता है. इस दिन पूजा करने से मनचाहे विवाह का वरदान प्राप्त होता है.ऐसी मान्यता यह भी है कि तुलसीदास जी ने रामचरितमानस की रचना भी इसी दिन पूरी की थी.

Recommended