चंबल में बिगड़ा बीजेपी का खेल, नरेंद्र सिंह तोमर के बाद क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया का नंबर?

  • 2 years ago
2018 में माई का लाल की आग में झुलसी बीजेपी 2023 में ओबीसी आरक्षण में जल सकती है. डोमिनेंट कास्ट डेमोक्रेसी वाले चंबल में इस बार ओबीसी ने चुनावी समीकरण गढ़ने का फैसला कर लिया है. ओबीसी की नाराजगी का पहला शिकार चंबल से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर हो सकते हैं. उसके बाद किसका नंबर होगा.

Recommended