Indian Railways बंद करेगी AC-3 इकोनॉमी क्लास सेवा, जानिए अब क्या होगी नई व्यवस्था
  • last year
Indian Railways AC 3 Service: भारतीय रेलवे अपनी ट्रेनों में AC-3 इकोनॉमी क्लास सेवा को जल्दी ही बंद कर सकता है। मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शुरु होने के 14 महीने बाद ही चरणबद्ध तरीके से एसी-3 इकोनॉमी क्लास को बंद करना का काम शुरू किया जा रहा है और 4 महीनों के अंदर ही ये सेवा पूरी तरह बंद हो जाएगी। इसके बाद ट्रेनों में सिर्फ एसी3 के टिकट ही मिला करेंगे। भारतीय रेलवे ने सितंबर 2021 में AC 3 इकोनॉमी क्लास को शुरू किया था।

#IRCTC #IndianRailways #IRCTCNews
Recommended