शुरू हो रहा है 90 मिनट में आग लगाने का खेल, मेसी-रोनाल्डो पर नजर, सुपर कंप्यूटर की भविष्यवाणी

  • 2 years ago
मैं ब्राजील का अनकंडीशनल फैन हूं। ब्राजील को ही जीतता देखना चाहता हूं, ये हर बार संभव नहीं है, पर दिल है कि मानता नहीं। मेरी टीम अंतिम बार 2002 में जीती थी। जर्मनी को फाइनल में 2-0 से हराया था। रोनाल्डो (क्रिश्चियानो रोनाल्डो नहीं) ने जर्मन कैप्टन और गोलकीपर ओलिवर कान को छकाते हुए दो गोल दागे थे। कान ने पूरे वर्ल्ड कप में कोई गोल नहीं खाया था, सिवाय फाइनल के। ब्राजील ने अब तक 5 बार 1958, 62, 70, 1994 और 2002 में वर्ल्ड कप जीता। ग्रेट एडसन एरेंटस डो नासिमेंटो यानी पेले के समय ब्राजील ने तीन 58, 62 और 70 में वर्ल्ड कप जीता। तब पेले और गरिंचा का जादू चला था। फुटबॉल की दुनिया में एक और नाम की धूम है और वो है- अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना। कमाल, लाजवाब, फैबुलस...। अगर मैं कहूं कि फुटबॉल की दुनिया दो हिस्सों में बंटी है- ब्राजीली फैंस और अर्जेंटीनियाई फैंस तो कुछ गलत नहीं है। वैसे मैं अर्जेंटीना वालों के लिए भी जीतने की दुआ मांगता हूं, वहां इस समय फुटबॉल का सबसे बड़ा सितारा लियोनेल मेसी आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहा है।

Recommended