Himachal Election 2022: पहाड़ का चुनाव तय करेगा 'नया पॉलिटिकल ट्रेंड', बदल जाएगा '2024' का रण
  • last year


#himachalelection2022 #bjp #congress
हिमाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव नया 'पॉलिटिकल ट्रेंड' तय कर सकता है। चुनाव में 'पुरानी पेंशन बहाली' का मुद्दा खूब गर्माया है। कांग्रेस पार्टी ने इसी मुद्दे पर बाजी लगाई है। ये मुद्दा न केवल कांग्रेस, बल्कि भाजपा के लिए भी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। भाजपा ने 'ओपीएस' को लेकर हिमाचल में कोई वादा नहीं किया है। इससे पहले उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव में भी पार्टी इस जोखिम का सामना कर चुकी है। अगर हिमाचल में उसे सफलता मिली तो '2024' के लोकसभा चुनाव में अन्य दलों को अपनी रणनीति में बदलाव लाना पड़ सकता है।

Himachal election, himachal pradesh, himachal pradesh election, bjp, congress, rahul gandhi, priyanka gandhi, jp nadda, jairam thakur, rajeev shukla, anurag thakur, ops, nps, old pension scheme, new pension scheme, India News in Hindi, Latest India News Updates
Recommended