Himachal News: टशीगंग में मतदाताओं के साथ एडीसी ने किया नृत्य | Kelang News

  • 2 years ago


#kelangnews #himachalnews #dancevideo

बर्फ से ढकी चोटियों के बीच विश्व के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र टशीगंग में मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चीन अधिकृत तिब्बत सीमा से महज दस किलोमीटर दूर ग्रेटर हिमालय की चोटी पर बसे टशीगंग के ग्रामीणों ने शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपना दायित्व निभाने का संदेश दिया। वहीं, मतदान केंद्र में मतदाताओं के साथ चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी भी लाहौल स्पीति के पारंपरिक परिधान में दिखे। चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं और कर्मचारियों को स्पीति के पारंपरिक व्यंजन भी परोसे गए। इस दौरान मतदाताओं के साथ एडीसी अभिषेक वर्मा ने लाहौली नृत्य किया।

Recommended