सर्दियों में काले होठों को दूर करने के लिए करें ये उपाय, ऐसे बनाए गुलाबी होठ | Boldsky *Health
  • last year
सर्दियों में ज्यादातर लोगों को लिप्स के फटने और सूखने की समस्या होती है. वहीं इस समस्या से बचने के लिए लोग अक्सर लिप बाम या फिर क्रीम लगाते हैं. लेकिन कुछ असर नहीं होता है. दरअसल लिप्स की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है जिसकी वजह से सर्दियों में लिप्स की केयर ना करने पर ये फटने लगते हैं. वही सर्दियों में होठ काले भी पड़ने लगते है तो चलिए आपको बताते हैं काले होठो को गुलाबी बनाने के लिए क्या करें.

In winter, most people have the problem of chapped and dry lips. At the same time, to avoid this problem, people often apply lip balm or cream. But there is no effect. Actually, the skin of the lips is very sensitive, due to which it starts cracking in winter if the lips are not taken care of. In the same winter, the lips also start turning black, so let us tell you what to do to make black lips pink.

#Draklips #Lipcare
Recommended