Rajeev Sen ने Divorce के बीच Charu को किया याद, कहा-वापस आ जाओ | *Entertainment

  • 2 years ago
राजीव सेन और चारू असोपा की जिंदगी में काफी समय से उथल-पुथल देखने को मिल रही है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। जहां कुछ समय पहले चारू असोपा ने राजीव सेन पर मारपीट और हिंसा का आरोप लगाया था, वहीं राजीव सेन ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया था। इसके बाद पिछले दिनों चारू एक इंटरव्यू में राजीव के बर्ताव का खुलासा करते हुए खूब रोती दिखाईं दी थी। लेकिन इसी बीच इस कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। राजीव सेन ने दावा किया है कि चारू उन्हें अभी भी प्यार करती हैं।

Things are not going well in the life of Rajeev Sen and Charu Asopa for a long time. Both have been accusing each other in different ways for a long time. While sometime back Charu Asopa had accused Rajiv Sen of assault and violence, Rajiv Sen had rubbished his allegations. After this, Charu was seen crying a lot in an interview recently, revealing Rajiv's behavior. But in the meantime this story has taken a new turn. Rajeev Sen has claimed that Charu still loves him.

#CharuAsopa #Rajeevsen

Recommended