New CJI DY Chandrachud ने क्यों पलटा था पिता का फैसला ? | Supreme Court | वनइंडिया हिंदी *News
  • last year
(New CJI) (DY Chandrachud) (CJI of India) (CJI of India Justice Chandrachud) (Supreme Court) (Supreme Court of India) देश को नए चीफ जस्टिस के तौर पर एक नया और न्यायिक व्यवस्था में सबसे तेज़-तर्रार छवि रखने वाला चेहरा मिला है। जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ ने देश के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ले ली है (Justice DY Chandrachud) (Justice Chandrachud)। इनसे जुड़े कुछ बेहद रोचक फैक्ट्स में से एक ये है, कि इनके पिता वाईवी चंद्रचूड़ (YV Chandrachud) भी देश के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। उनके बाद उनके बेटे डी.वाई.चंद्रचूड़ को भी इस पद पर आसीन होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इनके पिता पूर्व CJI वाईवी चंद्रचूड़ का नाम भी इस पद पर लंबे समय तक बने रहने के लिए चर्चाओं में रह चुका है। जस्टिस चंद्रचूड़ अपने अबतक के करियर में कई बड़े फैसलों के लिए तो जाने ही जाते हैं, इसके अलावा ये पूर्व जस्टिस के फैसलों को पलटने के लिए भी जाने जाते हैं। और वो पूर्व जस्टिस कोई और नहीं, बल्कि उनके अपने खुद के पिता वाई.वी.चंद्रचूड़ थे। ..और ऐसा उन्होंने एक बार नहीं दो-दो बार किया और इससे वे खूब सुर्खियों में भी आए। (Supreme Court Collegium System) (Collegium System) (Supreme Court Collegium)

CJI, DY Chandrachud, New CJI of India, CJI oath, CJI DY Chandrachud, New Chief Justice DY Chandrachud oath, New Chief Justice of India, Supreme Court, Justice DY Chandrachud, Justice DY Chandrachud 50th CJI, Chief Justice of India, justice dy chandrachud judgement, justice dy chandrachud profile, Justice YV Chandrachud, uu lalit, CJI UU Lalit, डी वाई चंद्रचूड़, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#SupremeCourt #DYChandrachud #JusticeChandrachud #CJIoath #CJIChandrachudOath #CJIChandrachud #CJIDYChandrachud #YVChandrachud #UULalit
Recommended