Bijnor में मेला के लिए सजने लगा विदुर कुटी गंगा घाट

  • 2 years ago
बिजनौर में विदुर कुटी गंगा घाट के पास गंगा की रेती में मेला सजने लगा है जहां झूले लगने शुरू हो गए हैं । वहीं गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना भी जारी है गंगा की धारा के पास तंबुओं का शहर बसने लगा है। वहीं दुकानदारों ने दुकानें भी सजानी शुरू कर दी हैं। मेले में लोग चाट पकौड़ी जलेबी का खूब आनंद ले रहे हैं।

Recommended