Dev Uthani Ekadashi 2022: देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी मां को जरूर चढ़ाएं ये 1 चीज| Boldsky*Religious
  • last year
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा के बाद जाग जाते हैं। इस दिन से शुभ और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। इसके साथ ही इस दिन भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम और तुलसी जी का विवाह भी किया जाता है। माना जाता है कि इस दिन पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि इस दिन तुलसी विवाह करने कन्यादान के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर कुछ चीजें चढ़ाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन तुलसी के पौधे में कौन सी चीज चढ़ाने से धन वैभव की प्राप्ति होगी।

On the day of Devuthani Ekadashi, Lord Vishnu wakes up after four months of yoga nidra. Auspicious and auspicious works start from this day. Along with this, the marriage of Shaligram and Tulsi ji, the form of Lord Vishnu, is also done on this day. It is believed that worshiping on this day brings happiness and prosperity. It is believed that doing Tulsi marriage on this day gives equal virtue to the girl child. According to astrology, offering some things on a Tulsi plant on Devuthani Ekadashi brings happiness and prosperity. Along with this, the blessings of Lord Vishnu and Maa Lakshmi are obtained. Let us know that by offering which thing to the Tulsi plant on this day, one will get wealth and splendor.

#Devuthaniekadashi2022 #Tulsimaa

Recommended