Sachin Pilot ने कहा Ashok Gehlot छोड़ेंगे Congress तो पलटकर जवाब क्या मिला |वनइंडिया हिंदी *Politics
  • last year
कांग्रेस (Congress) नेता सचिन पायलट (sachin pilot) ने अपने एक बयान से राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। अपने उस बयान में वे साफ तौर से ये कहते सुने जा रहे हैं, कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस के जिन-जिन नेताओं की तारीफ की, वे आगे चलकर पार्टी से अलग हो गए हैं। उनका साफ इशारा कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) और गुलाम नबी आज़ाद (Gulam Nabi Azad) की ही ओर था। इस कड़ी में उन्होंने अब राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक गहलोत (ashok gehlot) (CM ashok gehlot) का भी नाम गिनवा दिया (Sachin Pilot statement on Ashok Gehlot)। इस पर अशोक गहलोत की ओर से भी बेहद कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है (Ashok Gehlot statement on Sachin Pilot)। कांग्रेस नेता सचिन पायलट की ओर से ऐसा बयान तब सामने आया है, जब एक दिन पहले ही पीएम मोदी और अशोक गहलोत बासवाड़ा के मानगढ़ धाम में एक ही मंच पर उपस्थित थे। जहां पीएम मोदी ने मंच से उनकी सराहना भी की थी।

sachin pilot, ashok gehlot, pm modi praised ashok gehlot, ashok gehlot sachin pilot, pm modi, pm narendra modi, sachin pilot news, rajasthan cm ashok gehlot, Mangarh, rajasthan politics, rajasthan political crises, rajasthan congress, sachin pilot statement, pilot vs gehlot, congress, mallikarjun kharge, rajasthan news, jaipur News, Latest News, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, one india hindi, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#sachinpilot #ashokgehlot #pmmodi #pmnarendramodi #bjp #congress #rajasthannews #rajasthanelection
Recommended