अमर उजाला की मु‌हिम: संवारा घर-बार, अब संवारेंगी अखबार

  • 2 years ago
नेशनल हाउस वाइफ-डे (तीन नवंबर) से पहले मंगलवार को अमर उजाला के तीन नवंबर के अंक के गेस्ट एडिटर पैनल से पर्दा उठ जाएगा। अपराजिता 100 मिलियन स्माइल मुहिम के तहत आयोजित हुई प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाली गृहिणियों में से ही तीन का चयन होगा, जो दो नवंबर को अमर उजाला कार्यालय में आएंगी। संपादकीय प्रभारी की तरह संवाददाताओं से बात करेंगी। जो गृहणियां घर-बार संभालती हैं, वे ही तीन नवंबर का अखबार निकालेंगी।

Recommended