Chhath Puja 2022 : छठ पूजा खरना कब है ? । Chhath Puja 2022 Kharna Kab Hai ? । Boldsky*Religious
  • last year
प्रत्येक वर्ष लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया जाता है। छठ के पर्व को आस्था का महापर्व माना गया है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर छठी मैया की पूजा की जाती है। मान्यता है कि छठ पूजा करने वाले भक्तों को सुख-समृद्धि, धन, वैभव, यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। कहते हैं जो महिलाएं यह व्रत रखती हैं उनकी संतानों को दीर्घायु और सुख समृद्धि प्राप्त होती है। इसके साथ यह व्रत करने से निरोगी जीवन का आशीर्वाद भी मिलता है। छठ पर्व भारत के कुछ कठिन पर्वों में से एक है जो 4 दिनों तक चलता है। इस पर्व में 36 घंटे निर्जला व्रत रख सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। यह व्रत मनोकामना पूर्ति के लिए भी किया जाता है। महिलाओं के साथ पुरुष भी यह व्रत करते हैं। कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि पर नहाय-खाय होता है, इसके बाद दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है। आइए जानते है खरना कब है ।

Chhath, a great festival of folk faith, is celebrated every year. The festival of Chhath is considered a great festival of faith. Chhathi Maiya is worshiped on the sixth day of Shukla Paksha of Kartik month. It is believed that the devotees who worship Chhath get happiness, prosperity, wealth, glory, fame and honor. It is said that the children of women who observe this fast get long life and happiness and prosperity. Along with this, observing this fast also gives blessings of a healthy life. Chhath festival is one of the few difficult festivals of India which lasts for 4 days. In this festival, Sun God and Chhathi Maiya are worshiped by keeping a fast for 36 hours and they are offered Arghya. This fast is also done for the fulfillment of wishes. Along with women, men also observe this fast. There is a bath on the Chaturthi Tithi of Kartik month, followed by Kharna on the second day and Arghya is offered to the setting sun on the third day. On the fourth day, after offering Arghya to the rising sun, the fast is broken. Let us know when is Kharna.

#ChhathPuja2022 #ChhathPujaKharna2022
Recommended