Rishi Sunak लड़ेंगे Britain PM पद चुनाव, Boris Johnson से कैसी डील | वनइंडिया हिंदी | *International
  • 2 years ago
ब्रिटेन (Britain) में 45 दिन तक प्रधानमंत्री रहीं लिज़ ट्रस (Liz Truss) के इस्तीफे (Liz Truss Resigns) (British PM Liz Truss Resigns) के बाद, ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। इस संबंध में एक ट्वीट कर उन्होंने अपनी इच्छा को सार्वजनिक किया है। अपने ट्वीट में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने कहा, कि वे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था (UK economy) को सुधारना चाहते हैं, साथ ही पार्टी को एकजुट करते हुए, देश की बेहतरी की दिशा में कुछ बड़ा कर देना चाहते हैं। आपको बता दें, कि ऋषि सुनक करीब 2 महीने पहले हुए, ब्रिटेन के आम चुनाव (UK general election) में लिज ट्रस के बाद दूसरे नंबर पर, सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले नेता के तौर पर उभरे थे। टैक्स-रिफॉर्म्स या कर-सुधार के वादे के साथ लिज़ ट्रस, प्रधानमंत्री पद तक पहुंचीं थीं। लेकिन उनकी आर्थिक नीतियों से ब्रिटेन को गहरा धक्का पहुंचा, और वो अपने वादे के मुताबिक वो नहीं कर पाई, जैसा उन्होंने वादा किया था। इसकी कीमत लिज ट्रस को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर चुकाना पड़ा।

Rishi Sunak, Penny Mordaunt, Boris Johnson, UK PM Election 2022, UK PM Election 2022 News, UK PM Election 2022 Update, Britain, liz truss, Liz Truss Resigns, uk political crisis explained, uk pm, rishi sunak, jeremy hunt, united kingdom, england, british pm, britain pm, truss, conservative party, liz truss news, liz truss latest news, ऋषि सुनक, बॉरिस जॉनसन, Latest News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#RishiSunak #BorisJohnson #LizTruss #LizTrussResigns #BritishPMLizTrussResigns #UK #UKpoliticalCrisis
Recommended