राजस्थान में हरियाली के हालात चिंताजनक, केवल 8 जिलों में बढ़ा जंगल

  • 2 years ago
जयपुर।

प्रदेश में हरियाली को लेकर सुखद और चिंताजनक दोनों स्थितियां बन रही है। यहां वन क्षेत्र तो पिछले तीन साल में 19 वर्ग किलोमीटर तो बढ़ा है, लेकिन शहरों में हरियाली घट गई। शहरों में घनी हरियाली का प्रतिशत 15 से घटकर 7 प्रतिशत रह गया है। इससे करीब 2 करोड़ आबादी प्रभावित

Recommended