औद्योगिक निवेश और हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जयराम सरकार ने शानदार काम किया है
  • 2 years ago
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने शिमला में पत्रकारों को सबोंधित करते हुए कहा कि डबल ईजंन की सरकार ने हिमाचल के विकास को तेज़ रफतार दी हैं। डबल ईजन की सरकार ने विकास और कल्याणकारी योजनाओं के नए आयाम सथापित किए है जहां कांग्रेस परिवारवाद, राजवाडाशाही को पोषित करने में व्यस्त रही वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एम्स बिलासपुर, बल्क ड्रग पार्क, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,हिमकेयर , शगुन योजना , गरीब कल्याण अन योजना , हाटी समुदाय को 55 वर्षों के आंदोलन को सामाजिक न्याय देने का काम किया हैं। हिमाचल प्रदेश राष्ट्र का पहला ऐसा राज्य हैं जहां हर घर में घरेलू गैस कनेक्शन पहुंचा और धुआं मुक्त हुआ है इस बात से यह तय होता है कि जयराम सरकार ने महिला समस्याओं के प्रति निवारक दृष्टि रखी हैं। यह वो सभी कार्य है जो आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए सत्ता का रास्ता साफ करेगी और पुन प्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार सत्ता पर विराजमान होगी और अपने जनकल्याण नीतियों को गति देगी ।
Recommended