Modi Cabinet Decisions:गेंहू के साथ 6 फसलों की MSP बढ़ाने की दी मंजूरी | वनइंडिया हिंदी *News
  • 2 years ago
मंगलवार को मोदी कैबिनेट की बैठक ( (Modi Cabinet Meeting) ) हुई, पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं , बैठक में 6 रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने को मंजूरी दी है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)ने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस ब्रीफ करते हुए बताया कि सरकार ने गेंहू की एमएसपी 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी है. जिन फसलों की MSP बढ़ाई गई है. उनमें गेहूं के अलावा जौ, चना, मसूर, सूरजमुखी और सरसो शामिल है.

Modi Cabinet Meeting, PM narendra modi.Good news for farmers, MSP approval, wheat MSP, pulses MSP, cabinet meeting, मोदी कैबिनेट, गेहूं व दालों पर एमएसपी,anurag thakur, modi cabinet decisions, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#ModiCabine #MSPApproval #PMNarendraModi
Recommended