Karwa Chauth: गुवाहाटी में सुहागिनों को सबसे पहले दिखेगा चांद, पुणे में करना पड़ेगा इंतजार

  • 2 years ago
Karwa Chauth moonrise Timing: करवा चौथ पर चांद और पिया दोनों के एक साथ दीदार की परम्परा है। पिया अपने काम में चाहे जितना भी व्यस्त रहें, करवा चौथ के दिन शाम को जल्दी घर वापस आ ही जाते हैं। मगर चांद बड़े मनमौजी हैं, आते हैं तो अपने हिसाब से...ऐसे में आपकी मुश्किल थोड़ी आसान करते हुए आपको बता देते हैं कि आपके शहर में चांद के दीदार कितने बजे होंगे।

Recommended