CM शिवराज बोले- MP में तत्काल बंद करें गड़बड़ करने वाले हुक्का लॉन्ज

  • 2 years ago
भोपाल, 8 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान और कानून व्यवस्था को लेकर सीएम हाउस पर उच्च अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों पर सख्त नजर आए। सीएम ने कहा कि मैं डीजीपी, सारे आईजी, एसपी और कलेक्टर से कह रहा हूं करप्शन के मामले में जीरो टॉरेंस हैं। अपने भी लोग छांट लें, जो गड़बड़ कर रहे हैं। कल इंदौर में शिकायत मिली थी। हम ये इजाजत नहीं दे सकते कि कोई पुलिस अधिकारी गलत काम करें। इस पर तत्काल कार्रवाई करें। हम इसलिए नहीं बैठे कि कोई डरा-धमकाकर गैरकानूनी काम करें। सीएम ने कहा कि किसी ने गलत काम किया तो उसे छोडूंगा नहीं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी हुक्का लॉन्ज के नाम पर गड़बड़ ना हो, तत्काल इसे बंद करें।

Recommended