Gyanvapi masjid - शृंगार गौरी मामला पर सुनवाई | नए रसातल में Indian Rupee | ED की रेड |
  • 2 years ago


ज्ञानवापी मस्जिद- शृंगार गौरी मामले में वाराणसी कोर्ट आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पाए गए कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने को लेकर फैसला सुनाएगा. पांच में से चार पक्षकारों ने कथित शिवलिंग की ASI द्वारा वैज्ञानिक जांच कराने की मांग की थी. 29 सितंबर को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. मस्जिद पक्ष की दलील है कि वहां “शिवलिंग” नहीं फ़व्वारा है. पांच में से एक हिंदू पक्षकार ने कथित “शिवलिंग” का वैज्ञानिक परीक्षण का विरोध किया. दोपहर दो बजे के बाद कोर्ट फैसला सुना सकता है.गौरतलब है कि 18 अगस्त, 2021 बनारस की पांच महिलाओं ने मिलकर वाराणसी कोर्ट में याचिका दायर कर साल भर शृंगार गौरी की पूजा करने की अनुमति मांगी. गौरतलब है कि ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में नित्य दर्शन पूजन के अधिकार को लेकर जो याचिका दायर की गई थी, उसी पर सुनवाई हो रही है. वाराणसी की जिला अदालत ने उसकी मेंटेनेबिलिटी की दलीलें सुनने के बाद मुकदमा सुनने योग्य है का फैसला दिया था.

#GyanvapiMasjid #Varanasi #SupremeCourt #dussehra #bjp #maharashtra #hwnews
Recommended