Sushmita Sen ने ताली का पोस्टर किया जारी, किन्नर के रोल को निभाने की पूरी तैयारी।#Bollywood News

  • 2 years ago
सुष्मिता सेन ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन ने अपकमिंग वेब सीरीज ताली का पोस्टर शेयर किया है. सुष्मिता पहली बार ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखेंगी. वे सीरीज में श्री गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं. जो कि सोशल एक्टिविस्ट हैं और सेक्स वर्करों के लिए काम करती हैं।
#sushmitasen #tali #transgender #newseries #amarujala

Recommended