NASA found new Island: सागर में मिला कैसा अनूठा द्वीप ? | USA | Australia | वनइंडिया हिंदी *News
  • 2 years ago
अमेरिकी (US) (America) अंतरिक्ष एजेंसी (American Space Agency) नासा (NASA) को सागर में एक ऐसे आइलैंड (NASA found new Island) का पता चला है, जिसके बारे में दुनिया को अब तक कोई जानकारी नहीं थी। ये एक ऐसी अइलैंड है, जिस तक अभी मानव नहीं पहुंच पाया है। यानि ये धरती पर एक बिलकुल गया द्वीप है। एक ऐसा द्वीप जो पूरी तरह से अछूता है। क्योंकि ये अभी ताज़ा-ताज़ा बना एक नया द्वीप है। आपको बता दें, कि नासा के एक सैटेलाइट से इस नए द्वीप का पता चल पाया है। जो कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पास मौजूद है। ये साउथ ईस्ट पैसेफिक ओशन (South East Pacific Ocean) में अस्तित्व में आया है। जो कि सागर के भीतर ज्वालामुखी फटने (volcano eruption) की वजह से बना है। समुद्र (Sea) (Ocean) के भीतर ज्वालामुखी फटने के कुछ ही घंटे के बाद इसे देखा गया। हालांकि आकार में ये द्वीप अभी बहुत छोटा है, लेकिन इसका आकार बढ़ता जा रहा है।

#NASA #Science #InternationalNews #USA

NASA, new island found, pacific ocean, New island forms in pacific ocean, Home Reef volcano, USA tonga, Science News, Latest News, International News, टोंगा, नया द्वीप, अनोखा द्वीप, नासा ने ढूंढ़ा नया द्वीप, होम रीफ वोल्कैनो, ज्वालामुखी, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended