Navratri 2022: जानें ट्रेन में कैसे मिलेगी व्रत की थाली | वनइंडिया हिंदी |*News

  • 2 years ago
देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है ,आज नवरात्र (Navratri) का पहला दिन है। बहुत सारे लोग पूरे नौ दिनों का व्रत रखते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ई-केटरिंग (E-Catering) के ज़रिए लोगों को सीट पर व्रत की स्पेशल थाली (Navratri Special Thali) देने की सुविधा शुरू की है। इसके लिए आपको केवल हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 1323 पर फोन करना होगा और सात्विक खाने की थाली आपकी सीट पर पहुंच जाएगी। ये सुविधा देश के 78 स्टेशनों पर शुरू की गई है।

#IRCTC #Navratri2022 #Indianrailway

navratri 2022, festival season, navratri fast, food for fast, irctc, indian railway, indian railway news, indian railway facilities for people having fast, navratri thali in trains, irctc launched helpline number for the supply of navratri special thali in trains, special thali availble on 78 stations, helpline number 1323, sattvic food in trains,festival season,positive, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,

Recommended