Adani Group को भूमि आवंटन से Gujarat को 58 Crore का नुकसान, PAC ने की कार्रवाई की सिफारिश

  • 2 years ago
गुजरात सरकार को मुंद्रा पोर्ट और एसईजी के लिए कच्छ में अडानी समूह की कंपनी को वन भूमि देने में 58.64 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा है. बुधवार को गुजरात विधानसभा के समक्ष अपनी पांचवी रिपोर्ट में पब्लिक अकाउंट कमेटी ने नोट किया है कि वन और पर्यावरण विभाग द्वारा जो जमीन कच्छ में अडानी केमिकल्स को स्थानांतरित की गई है उसका वर्गीकरण सही से नहीं होने के कारण राज्य सरकार को कंपनी ने 58.64 करोड़ रुपये कम भुगतान किया है.

#Gujarat #GautamAdani #BJP #BhupendraPatel #MundraPort #HWNews

Recommended