Kashmir First Multiplex: Srinagar के मल्टीप्लेक्स पर Asaduddin Owaisi बिदके गए | वनइंडिया हिंदी*News

  • 2 years ago
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पूरे तीन दशक के बाद कुछ ऐसा हुआ है, जिसके लिए कश्मीर (Kashmir) के लोग तरस उठे थे। यहां पर पूरे तीस साल के बाद पहली बार सिनेमाहॉल में फिल्म रिलीज़ हुई है (The film has been released in the cinema halls of Kashmir)। श्रीनगर में पहला मल्टीप्लेक्स शुरु हुआ है (First multiplex opens in Srinagar) (First multiplex of Srinagar) (Srinagar First multiplex)। जिसका उद्घाटन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) (Manoj Sinha) (LG Manoj Sinha) ने किया। इसी के साथ एक बार फिर से कश्मीर में फिल्मों का दौर लौट आया है। इससे लोगों में खासा उस्ताह देखने को मिल रहा है। वे रोमांचित हैं, कि उनके अपने शहर में पहला INOX मल्टीप्लेक्स (INOX Multiplex) ओपन हुआ है। हालांकि इससे पहले भी वहां सिनेमाघर खोलने की कोशिशें की गई थीं, लेकिन चरमपंथियों की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। हालांकि इस पर राजनीतिक गलियारों से भी बड़ी तल्ख बयानबाज़ी सुनने को मिल रही है। इसे लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) (Asaduddin Owaisi on cinema halls) (Asaduddin Owaisi on Multiplex opening) ने तंज भले लहज़े में कहा, कि श्रीनगर में सिनेमाहॉल खोले जा रहे रहे हैं, लेकिन यहां हर जुम्मे के दिन जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) को बंद करा दिया जाता है।

#Kashmir #JammuKashmir #MultiplexInKashmir

Jammu Kashmir, kashmir multiplex, Multiplex in Kashmir, multiplex opened in kashmir, Lal Singh Chaddha, Kashmir First Multiplex, Kashmir News, Kashmir Inox, Inox, militancy in kashmir, manoj sinha, cinema hall in kashmir, Multiplex, Multiplex opens in Jammu and Kashmir, Manoj Sinha, Aamir Khan, Latest News, जम्मू-कश्मीर, मल्टीप्लेक्स, कश्मीर का पहला मल्टीप्लेक्स, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended