फॉक्सकॉन-वेदांत प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के हाथ से जाने की ये हैं वजह, शिंदे सरकार से कहां हुई चूक ?
  • 2 years ago
#cmeknathshinde #vedantproject #devendrafadnavis

आखिर ऐसा क्या हुआ वेदांता-फॉक्सकॉन का सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट महाराष्ट्र की बजाय गुजरात में चला गया...इस प्रोजेक्ट को गंवाने के बाद महाराष्ट्र को इसका कितना नुकसान झेलना पड़ सकता है...प्रोजेक्ट जाने के बाद महाराष्ट्र में सियासत आखिर क्यों गरमाई है...इस प्रोजेक्ट को गंवाने से क्या एकनाथ शिंदे की चुनावी रणनीतियों पर फर्क पड़ सकता है...दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक्स के फील्ड में महाराष्ट्र कितना पीछे हो जाएगा ? प्रोजेक्ट जब फाइनल था तब शिंदे सरकार से कहां पर चूक हो गई कि बात आगे नहीं बढ़ी...? क्या एकनाथ शिंदे की बगावती तेवर ने राज्य को लगाया करीब डेढ़ लाख करोड़ का फटका ? बिजनेस और इंडस्ट्री के लिहाज से ये सवाल काफी अहम है...यकीनन महाराष्ट्र को 1.54 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है और इस पर एकनाथ शिंदे को विपक्षी पार्टियां चौतरफा घेर रही हैं...कांग्रेस हो, एनसीपी हो या उद्धव गुट की शिवसेना सभी के निशाने पर शिंदे सरकार आ चुकी है
Recommended