Tamilnadu के CM MK Stalin की हिंदी ने नाराज़गी, Amit Shah के दोस्ती वाले बयान पर जताई नाराज़गी
  • 2 years ago
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भाषा विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इंडिया को हिंदिया बनाने की कोशिशें बंद कर देनी चाहिए। एक दिन पहले ही बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी को स्थानीय भाषाओं का प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि दोस्त बताया था। स्टालिन बोले- हमें भारतीय भाषा दिवस मनाना चाहिए स्टालिन ने शाह के बयान पर कहा, ‘केंद्र को संविधान के आठवें शेड्यूल में दर्ज सभी 22 भाषाओं को आधिकारिक भाषा घोषित कर देना चाहिए। हिंदी न तो राष्ट्रीय भाषा है और न ही इकलौती आधिकाारिक भाषा। हमें हिंदी दिवस की जगह भारतीय भाषा दिवस मनाना चाहिए।

#MKStalin #TamilNadu #HindiLanguage #AmitShah #Tamil #BJP #HWNews
Recommended