Anant Chaturdashi 2022 Shubh Yog | अनंत चतुर्दशी 2022 पर बन रहे ये शुभ योग | Boldsky *Religious
  • 2 years ago
10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है। इस बार अनंत चतुर्दशी पर्व 9 सितंबर को पड़ रहा है। इस दिन भगवान श्री हरि के अनंत रूप की पूजा की जाती है। इसके साथ ही, इस दिन भगवान गणेश जी को विदा किया जाता है। इस बार चतुर्दशी पर सुकर्मा योग और रवि योग का संयोग बन रहा है।शुभ कार्यों के लिए सुकर्मा योग श्रेष्छ होता है। काम में सफलता प्राप्त होती है।रवि योग में की गई पूजा से भक्तों को पापों से मुक्ति मिलती है।

The 10-day long Ganesh festival ends on Anant Chaturdashi. This time Anant Chaturdashi festival is falling on 9th September. The infinite form of Lord Shri Hari is worshiped on this day. Along with this, Lord Ganesh ji is given farewell on this day. This time on Chaturdashi, a combination of Sukarma Yoga and Ravi Yoga is being formed. Sukarma Yoga is best for auspicious works. Success is achieved in work. Devotees get freedom from sins by worshiping in Ravi Yoga.

#Anantchaturdashi2022 #Shubhyog
Recommended