CBI ने West Bengal के कानून मंत्री Moloy Ghatak के Asansol स्थित आवास पर छापेमारी की | Coal Scam

  • 2 years ago
पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मोलॉय घटक के आसनसोल आवास पर सीबीआई की छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा सीबीआई ने मोलॉय घटक से संबंधित राजधानी कोलकाता में 5 अन्य जगहों पर भी छापेमारी जारी है। इस तरह से पश्चिम बंगाल में कोल घोटाले को लेकर कुल 6 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ये छापेमारी 2020 में करोड़ो रुपये के कोयला घोटाले को लेकर की जा रही है जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जुलाई में सीबीआई ने बंगाल कोयला तस्करी के मामले में 41 लोगों के खिलाफ अपना आरोप पत्र दायर किया था।

पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मोलॉय घटक के आसनसोल आवास पर सीबीआई की छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा सीबीआई ने मोलॉय घटक से संबंधित राजधानी कोलकाता में 5 अन्य जगहों पर भी छापेमारी जारी है। इस तरह से पश्चिम बंगाल में कोल घोटाले को लेकर कुल 6 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ये छापेमारी 2020 में करोड़ो रुपये के कोयला घोटाले को लेकर की जा रही है जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जुलाई में सीबीआई ने बंगाल कोयला तस्करी के मामले में 41 लोगों के खिलाफ अपना आरोप पत्र दायर किया था।

#MoloyGhatak #CBI #WestBangal #CoalScam #BharatJodoYatra #RahulGandhi #Congress #NSE #Maharashtra #HWNews

Recommended