World Largest Pen: सरकारी स्कूल में दुनिया का सबसे बड़ा पेन स्थापित, प्रार्थना सभा करवाएगा, गीत-कहानी भी सुनाएगा

  • 2 years ago
himachal प्रदेश के जिला sirmour के naurangabad high school में शनिवार को 20 फीट लंबा, एक फीट मोटा और 43 किलो वजनी स्याही वाला pen shakti स्थापित किया गया। स्कूल के मुख्याध्यापक का दावा है कि यह world's largest ink pen है, जो लिखेगा ही नहीं, बल्कि किसी भी शिक्षक के छुट्टी पर होने पर उनकी ओर से रिकॉर्ड लेक्चर विद्यार्थियों को सुनाएगा भी। शिक्षण-अधिगम तकनीक से युक्त यह पेन दिन को विद्यार्थियों की निगरानी और रात को स्कूल की पहरेदारी करेगा। ये पेन लिख सकता है। शारीरिक शिक्षक की गैर मौजूदगी में बच्चों को प्रार्थना सभा करवा सकता है। किसी शिक्षक के छुट्टी पर जाने पर उनकी आवाज में पाठ पढ़ा सकेगा। स्कूल के मुख्याध्यापक एवं विज्ञान के शिक्षक dr sanjeev atri ने शिक्षकों के सहयोग से पेन का डिजाइन बनवाया और 45,000 रुपये की लागत से तीन माह में इसे तैयार भी करवाया। इस पेन को शक्ति नाम दिया गया है। लोहे और लकड़ी से पेन तैयार करने में जो खर्च आया, उसे सभी शिक्षकों ने वहन किया।

Recommended