Jharkhand Political Crisis: Hemant Soren पर गवर्नर के फैसले में देर क्यों | वनइंडिया हिंदी *Politics

  • 2 years ago
झारखंड (Jharkhand) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) (CM Hemant Soren) पर वो आफत टूटी है, जिसमें उनकी विधायकी जाना तय माना जा रहा है। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (Office of Profit) मामले में फंसे सीएम सोरेन (CM Soren) पर हुई जांच के बाद, रिपोर्ट राज्यपाल (Jharkhand Governor) को कई दिन पहले ही सौंप दी गई थी। इसे लेकर चुनाव आयोग की ओर से भी उन्हें विधायक पद से अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की जा चुकी है। लेकिन उसके बावजूद झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) (Ramesh Bais), इस मसले पर कोई फैसला नहीं ले पाए हैं। लिहाज़ा ऐसे में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि विधायकी गई तो सोरेन का सीएम (Jharkhand CM) बने रह पाना भी मुश्किल हो जाएगा। कहा जा रहा है, कि अगर ऐसा हुआ तो पार्टी के विधायकों के मनोबल पर भी इसका कुछ असर पड़ सकता है। हालांकि अब तक सोरेन एकजुटता और संगठित शक्ति होने की आज़माइश कई बार कर चुके हैं, लेकिन भूलना नहीं चाहिए, कि राजनीति में सबकुछ अनसर्टेन या अप्रत्याशित ही होता है।

#HemantSoren #JMM #BJP

hemant soren, cm hemant soren, cm soren, Jharkhand Political Crisis, Khunti, Latratu Dam, JMM, UPA, Governor Ramesh Bais, Ramesh Bais, Jharkhand political crisis, jharkhand mining scam, Election commission on hemant soren, EC on hemant soren, hemant soren in mining scam, hemant soren assembly membership, hemant soren vidhan sabha membership, Jharkhand news, हेमंत सोरेन, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended