Congress Presidential Elections: Manish Tewari को संगठन चुनाव की निष्पक्षता पर शक क्यों? | *Politics
  • 2 years ago
कांग्रेस (Congress) के प्रखर वक्ता... वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के असंतुष्ट गुट G23 के सदस्य मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने, कुछ ऐसा कह दिया है जिसने से सोचने को मजबूर कर दिया है, कि क्या कांग्रेस के अंदरूनी हालात अभी भी नहीं सुधरे हैं। उन्होंने होने वाले कांग्रेस संगठन चुनाव (congress organization election) (Congress Presidential Election) की निष्पक्षता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। इसे लेकर उन्होंने बकायदा कई ताबड़तोड़ गरमा-गरम ट्वीट (Manish Tewari Tweet) भी दागे। कांग्रेस से संगठन चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) (Congress organization election incharge Madhusudan Mistry) से सवाल करते हुए, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, कि आपके हवाले से कहा गया है कि सूची सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन यदि हमारी पार्टी का कोई सदस्य इसे जांचना चाहता है, तो वह प्रदेश कांग्रेस कमेटियों PCC कार्यालय में जाकर जांच कर सकते हैं और निश्चित रूप से यह अवसर उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दिया जाएगा। (Sonia Gandhi) (Rahul Gandhi)

#CongressPresidentialElections #ManishTewari #Congress

Congress, Sonia Gandhi, Rahul Gndhi, Congress election, manish tewari, madhusudan mistry, G23, Congress president election, questions on congress organization elections, congress electoral roll, Congress presidential election, manish tewari questions congress elections, When is Congress President election, congress news today, election date, Latest News, BJP, PM Modi, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended