Sambhal News: मां-बेटी ने बीच सड़क युवती पर बरसाए डंडे, दीं भद्दी-भद्दी गालियां, मुंह में भरा कीचड़

  • 2 years ago
नोएडा में गालीबाज महिला का मामला थमा ही था कि संभल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने महिला के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसे गालियां दीं। ठेले के स्थान पर कूड़ा डालने से मना करने पर खफा हुई मां-बेटी ने युवती को बीच सड़क पर डंडों से जमकर पीटा। इतना ही उसके मुंह में नाली का कीचड़ भी भर दिया। मां-बेटी व उसके दोस्त की गुंडई को देखकर किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की। मामले में शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटी व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया और मारपीट में रिपोर्ट दर्ज की है।
#sambhalnews #crimenews #uppolice #amarujala
Sambhal News: मां-बेटी ने बीच सड़क युवती पर बरसाए डंडे, दीं भद्दी-भद्दी गालियां, मुंह में भरा कीचड़

Recommended