Vijay Deverakonda की 16 फिल्मों में से 4 फिल्में ही सिर्फ रहीं Blockbuster | ENT LIVE

  • 2 years ago
Vijay Deverakonda की फिल्म Liger थिएटर्स में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से विजय ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। यह विजय के करियर की 17वीं फिल्म है. इससे पहले वे 16 फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं 11 साल के करियर में दी गईं इन 17 फिल्मों में से उनकी ब्लॉकबस्टर सिर्फ 4 ही रही हैं.

Recommended