क्या 650 गुना ज्यादा संपत्ति मिलने पर केवल अटैच की कार्रवाई का प्रावधान है ?
  • 2 years ago
ये खबर जुड़ी है जबलपुर के एआरटीओ संतोष पाल से... पिछले हफ्ते ईओडब्लू ने संतोष पाल के घर छापे मार कार्रवाई थी.. आय से ज्यादा संपत्ति की शिकायत पर कार्रवाई की गई.. और ईओडब्लू के अधिकारियों ने दावा किया कि आय से 650 फीसदी ज्यादा संपत्ति मिली है... पाल के घर होम थियेटर मिला.. आलीशान बंगले में सारी सुविधआएं भी मिली... रहन सहन आलीशान था..... ऐसा लगा कि संतोष पाल पर कोई सख्त एक्शन लिया जाएगा... लेकिन मंगलवार को सरकार ने आदेश जारी करते हुए संतोष पाल को संभागीय कार्यालय में केवल अटैच कर कर दिया.. द सूत्र के इस मामले में कुछ सवाल हैं
सवाल 01 - क्या 650 गुना ज्यादा संपत्ति मिलने पर केवल अटैच की कार्रवाई का प्रावधान है?
सवाल 02 - क्या सरकार को लगता है कि ईओडब्लू ने कार्रवाई गलत की है और जांच की जरूरत है?
सवाल 03 - क्या सरकार इंतजार कर रही है पूरी कार्रवाई का या जांच का?
सवाल 04 - जब अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बगैर जांच के बुलडोजर चल सकता है तो अधिकारियों पर क्यों नहीं?
एक कहावत है माथा देखकर तिलक लगाना... और सरकार का रवैया यही नजर आता है...अपनी सहूलियत के हिसाब से सरकार कार्रवाई करती है.. जहां उसे लगता है कि बुलडोजर चलाना चाहिए तो बुलडोजर चल जाता है जहां लगता है कि नहीं चलना चाहिए तो नहीं चलता है.. अधिकारी को सस्पेंड करना है तो सस्पेंड किया जाता है वरना संतोष पाल जैसे अधिकारी है जिनके केवल अटैच किया जाता है.. सबकुछ सहूलियत के हिसाब से इसलिए कई सारे सवाल भी उठते हैं....
Recommended