इस प्लेयर की 6 साल से नहीं हुई है टीम में एंट्री

  • 2 years ago
 साल 2011 में टीम इंडिया के लिए एक घातक गेंदबाज अपना डेब्नेयू किया था, जिसने अपनी रफ्तार से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. ये गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि वरुण आरोन हैं. वरुण आरोन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में डेब्यू किया था. उनके करियर की शुरुआत काफी शानदार रही थी, लेकिन वह अब टीम इंडिया से गुमनाम हो गए हैं. वरुण आरोन अपनी चोट से भी काफी परेशान रहते थे, जिसकी वजह से वह लगातार टीम इंडिया से बारह रहते थे.
 
#TeamIndia #BCCI #VarunAaron #T20WorldCup
 
 

Recommended