RANCHI:जानिए, 468 सीढ़ियाों वाले पहाड़ी मंदिर की अनोखी कहानी; देश की आजादी से रहा है गहरा नाता

  • 2 years ago
RANCHI. हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है...पूरे देश में 15 अगस्त की खास तैयारियां की जा रही है...झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) के शिव मंदिर (Shiv Temple) में भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तैयारियों में शिवभक्त जुटे हैं...दरअसल इस मंदिर में हर साल तिरंगा फहराया जाता है...इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचकर तिरंगे को सलामी देते हैं....बाबा भोलेनाथ का यह मंदिर पहाड़ी पर है जिसकी वजह से इसे पहाड़ी मंदिर (Pahari Temple) भी कहा जाता है...यहां के लोगों के मुताबिक आजादी के आंदोलन में इस जगह के कई लोगों ने हिस्सा लिया था...देश की आजादी के लिए इस इलाके के कई लोगों ने अपनी जान न्योछावर की थी...फिर जब देश आजाद हुआ तो रांची के लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहली बार तिरंगा फहराया था... तब से अब तक शहीदों की याद में हर साल मंदिर के शिखर पर तिरंगा फहराया जाता है....

#RanchiNews #AmritMahotsav #JharkhandShivMandir #IndependenceDay #PahariTemple

Recommended