Tejashwi Yadav ने Pratirodh March में मोदी सरकार पर भड़ास कैसे निकाली ? | वनइंडिया हिंदी *Politics

  • 2 years ago
देश में बढ़ती महंगाई (Dearness) (Inflation) और बेरोज़गारी (unemployment) के मुद्दे पर दो दिन पहले कांग्रेस (Congress) ने जो हवा बनानी शुरु की थी, वो बिहार (Bihar) पहुंचते-पहुंचते बवंडर बन गया है। लिहाज़ा विपक्षी आंदोलने के इस यज्ञ में आरजेडी (RJD) ने भी आहूती डाल दी है। पटना के सगुना मोड़ पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Pratirodh March) रथ पर सवार हुए, तो उनके बड़के भइया तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने फिर सारथी बनकर उनके रथ को हांका। दोनों भाई महंगाई-बेरोज़गारी के मुद्दे पर जब सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक रहे थे, तो उनके पीछे-पीछे इस प्रतिरोध मार्च (Pratirodh March) में समर्थकों का बड़ा हुजूम दिखाई दिया। बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के इस संयुक्त रोड-शो के दौरान तेजस्वी यादव बेहद आक्रामक मुद्रा में दिखाई दिए। उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार (Modi government) को जम कर प्रहार किए।

#TejashwiYadav #PratirodhMarch #PMModi

Tejashwi Yadav, Pratirodh march, Tejashwi Yadav Pratirodh march, Tejashwi Yadav Road Show, rjd and congress roadshow, rjd congress pratirodh march, Bihar, inflation, Road Show, campaign against inflation started, central government, PM Modi, Congress, corruption, unemployment, Tej Pratap Yadav, Bihar politics, patna news, bihar news, तेजस्वी यादव, प्रतिरोध मार्च, रोड शो, oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended