Imran Khan पर लगेगा Lifetime Ban ? कभी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे ! | वनइंडिया हिंदी *International

  • 2 years ago
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) एक बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं। उन पर कभी भी ऐक्शन लिया जा सकता है। और तो और उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। दरअसल इनरान खान (Imran Khan) की पार्टी तहरीक ए इंसाफ (Pakistan Tehreek e Insaaf) को लेकर कुछ ऐसे बड़े खुलासे हुए हैं, जिसने पाकिस्तान के लोगों को भी सन्न कर दिया है। जांच में पता चला है, कि इमरान खान को 34 विदेशी लोगों के साथ-साथ 351 विदेशी कंपनियों से भी डोनेशन हासिल हुआ था। इस इसमें एक और नया खुलासा ये हुआ है, कि उन्हें फंड देने वाले 34 विदेशियों में कथित तौर से एक नाम भारतीय भी है। वो शख्स एक महिला हैं, जिनका नाम रोमिता शेट्टी (Romita Shetty) बताया जा रहा है।

#ImranKhan #PakistanSupremeCourt #ImranKhanForeignFunding

imran khan, imran khan foreign funding, Ban on PTI, Ban on Imran Khan, Pakistan Election Comission, Pakistan Supreme Court, PTI, PTI foreign funding, Romita Shetty donate, Who is Romita Shetty, Romita Shetty, fake accounts of imran khan, former pm imran khan, PTI Pakistan, World News, imran khan political career, Ex PM Imran Khan, pakistan News, इमरान खान, विदेशी चंदा, oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended