पेट में जलन क्यों होती है । पेट में जलन का कारण । Boldsky *Health
  • 2 years ago
आजकल के खानपान और लाइफस्टाइल के कारण लोगों की सेहत पर असर पड़ सकता है। इससे आपको पेट दर्द, जलन और ऐंठन की दिक्कत हो सकती है। कई बार तो ये समस्या इतनी बढ़ जाती है कि आपको सीने में दर्द और जलन की परेशानी आ सकती है। ज्यादा तीखा खाने से भी आपको पेट में जलन की तकलीफ हो सकती है। इसके अलावा बाहर का खाना या फ्राई खाने से आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है। इससे आपको गट हेल्थ और आंत की समस्या भी हो सकती है। पेट की जलन के कारण आपको खाना खाने में परेशानी, उल्टी, जी मिचलाना और डाइजेशन की परेशानी हो सकती है। इसके अलावा अगर आप समय पर खाना नहीं खाते हैं, तो आपके पेट में एसिड बनने लगता है। इसके कारण भी पेट में जलन और एसिडिटी की समस्या हो सकती है।

Due to today's diet and lifestyle, people's health can be affected. This can cause stomach pain, burning and cramping. Sometimes this problem increases so much that you may have chest pain and burning sensation. Eating too much spicy food can also cause burning sensation in your stomach. Apart from this, eating outside food or fry can spoil your digestive system. It can also lead to gut health and bowel problems. Due to stomach irritation, you may have trouble eating food, vomiting, nausea and digestion problems. Apart from this, if you do not eat food on time, then acid starts forming in your stomach. Due to this, there may also be a problem of stomach irritation and acidity.

#StomachPain
Recommended