Gathiya Rog Kiski Kami Se Hota Hai | गठिया रोग कैसे होता है | Boldsky *Health
  • 2 years ago
गठिया बीमारी आमतौर में बड़े व बुजुर्गों में देखने को मिलती है। लेकिन आजकल गठिया जैसी बीमारी ने युवाओं को भी अपने गिरफ्त में ले लिया है। क्योंकि आजकल कि लाइफस्टाइल ही कुछ ऐसी हो गयी है। सुबह देर तक सोना,रात में देर तक जागना,प्रॉपर डाइट फॉलो न करना,फ़ास्ट फ़ूड का सेवन ज्यादा करना,व्यायाम न करना आदि ऐसी चीज़ें हैं जो गठिया जैसी बीमारी को आमंत्रित करती है। जिससे की कम उम्र के लोग गठिया जैसी बीमारी से परेशान होते नजर आते हैं। गठिया की बात करें तो ये शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण भी हो सकती है। इसके होने पर जोड़ों में ऐठन,दर्द व सूजन बनी रहती है। और चाल-फेर करने में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Arthritis is usually seen in the elderly and the elderly. But nowadays a disease like arthritis has caught the youth too. Because nowadays lifestyle has become something like this. Sleeping late in the morning, staying up late at night, not following proper diet, consuming more fast food, not exercising, etc. are such things that invite diseases like arthritis.Due to which young people are seen to be troubled by diseases like arthritis. Talking about arthritis, it can also be due to lack of calcium in the body. Due to this, there is stiffness, pain and swelling in the joints. And also have to face many difficulties in moving.

#Arthritis #GoutDisease #GoutDeficiency
Recommended