एक कमरे के मकान में रहती है CWG Bronze विजेता Harjinder Kaur की Family, चारा काट बनीं Weightlifter
  • 2 years ago
India in Commonwealth Games 2022: भारत के कॉमनवेल्थ खेलों (CGW 2022) में भारोत्तोलन का कांस्य पदक दिलाने वाली हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur) ने वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) नहीं बल्कि कबड्डी (Kabaddi) से अपना खेल का सफर (Sports Journy) शुरु किया था। खेतों में चारा काटने (fodder cutting) का काम करने वाली हरजिंदर के मजबूत बाजुओं को देखकर कोच उन्हें वेटलिफ्टिंग करने की सलाह दी और उसी सलाह पर चल कर पंजाब (Punjab) की इस छोरी ने बर्मिंघम (Birmingham) में चल रहे राष्ट्र मंडल खेलों में अपना जलवा दिखा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी हरजिंदर को इस जीत पर बधाई दी है। उधर 94 किलोग्राम वर्ग में वेटलिफ्टिंग का सिल्वर मेडल जीतने वाले विकास ठाकुर (Vikas Thakur) के घर पर भी जश्न का माहौल है।
Recommended