चंबल का सबसे बड़ा गांधी सागर बांध अब भी प्यासा, जानें कितना है खाली

  • 2 years ago
मानसून में अच्छी बारिश के चलते कोटा संभाग में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है, लेकिन चंबल नदी पर बने चारों बांध अब तक नहीं भरे हैं। चंबल पर बना सबसे बड़ा गांधी सागर बांध की तो अब तक प्यास नहीं बुझी है। बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता के मुकाबले 14 फीट खाली है।

Recommended