रतलाम में बेरहम टीचर का वीडियो वायरल, अक्षर नहीं पहचानने पर बच्चियों को पीटा

  • 2 years ago
रतलाम, 30 जुलाई। मध्य प्रदेश के रतलाम में एक बेरहम टीचर का वीडियो सामने आया है जहां प्राइमरी स्कूल का टीचर स्कूल की छात्राओं को टीचर जमकर पीट रहा है। छात्राओं की उम्र महज 8 से 9 साल है। वीडियो में करीब 12 से 15 छात्राएं दिखाई दे रही है। बता दे टीचर ने छात्राओं को अक्षर पढ़ने के लिए पास बुलाया लेकिन छात्रा अक्षर पहचान नहीं सकी तो टीचर को इतना गुस्सा आया कि उसने तड़ातड़ थप्पड़ मारना शुरू कर दिए है। वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी टीचर पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। इधर टीचर का कहना है कि द्वेषभावना से मारपीट नहीं की।

Recommended